बागपत: थप्पड़बाज इंस्पेक्टर पर बड़ी कार्रवाई, SP ने किया लाइन हाजिर

punjabkesari.in Sunday, Sep 18, 2022 - 05:01 PM (IST)

बागपत: लापता किशोरी के बरामदगी की मांग को लेकर थाने पहुंचे एक युवक पर इंस्पेक्टर ने थप्पड़ जड़ दिए, जिससे नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने थाने में जमकर बवाल किया। वीडियो शोसल मीडिया पर वायर हो गया। एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए थप्पड़बाज इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है। उन्होंने कहा कि कानून को किसी को भी हाथ में लेने का अधिकारी नहीं है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक बिनोली थाना क्षेत्र के फजलपुर सुंदरनगर से युवती लापता हो गई थी। पीड़ित परिजनों ने पड़ोस के एक युवक पर किशोरी को ले जाने का शक जताते हुए बिनौली थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। किशोरी के परिजन शनिवार को ग्राम प्रधान के साथ थाने पहुंचे और इंस्पेक्टर से मुकदमे के बारे में जानकारी करने लगे। इस दौरान इंस्पेक्टर ने उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। आगे जब तक पीड़ित कुछ पूछ पाता तब तक इंस्पेक्टर आपा खो बैठा और पीड़ित को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। वहीं जब मामला बड़ा तो सीओ देवेंद्र कुमार शर्मा पहुंचे और किसी तरह लोगों को शांत कर किशोरी की जल्द ही बरामद करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही युवक का मोबाइल वापस दिलवाया ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static