Baghpat News: शराब की दुकान बंद कराने को लेकर कश्यप समाज ने की महापंचायत, आंदोलन की दी चेतावनी
punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 05:09 PM (IST)

Baghpat News, (विवेक कौशिक): उत्तर प्रदेश में बागपत के मवीखुर्द गांव में मंगलवार को गांव से शराब की दुकान बंद कराने को लेकर कश्यप समाज की पंचायत हुई। जिसमे सभी ने निर्णय लिया की अगर गांव में शराब की खुली दुकान बंद नहीं तो वह इसके खिलाफ सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
वहीं पंचायत में वक्ताओं ने कहा की शराब का ठेके से गांव में अराजकता का माहौल पैदा हो रहा हैं। बहन-बेटी उस सड़क से होकर नहीं निकल सकती। गांव के युवा शराब पीकर बिगड रहे हैं। जिसकी शिकायत वह जिला प्रशासन से भी कर चुके हैं। उन्होंने कहा की गांव से शराब का ठेका कम से कम 500 मीटर आगे या पीछे खुले। गांव मे वह किसी भी क़ीमत पर शराब का ठेका नहीं खुलने देंगे।
पंचायत में मौजूद महिलाओं और पुरुषों ने चेतावनी दी की अगर शराब का ठेका गांव से नहीं हटता तो वह इसके विरोध में सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा।