बहारे आलम ने राकेश बनकर हिंदू मां-बेटी को जाल में फंसाया: धर्म परिवर्तन कराकर नाबालिग से निकाह की थी तैयारी, फिर ऐसे बची दोनों
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 06:00 PM (IST)

Shahjahanpur News, (नंदलाल): उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना खुटार क्षेत्र में दो मुस्लिम भाइयों ने अपन नाम और धर्म छिपाकर दूसरे राज्य की मां और उसकी बेटी को अपने गांव लाकर उसकी नाबालिग बेटी से शादी करना चाहता था। किसी तरह मां को सच्चाई का पता चल गया और बेटी की शादी से इनकार कर दिया। मां ने हिंदू संगठन की मदद से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मंगलवार को महिला की तरफ से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के हवाले से बताया कि महिला मूलरूप से बिहार की रहने वाली है। वर्तमान में हरियाणा के फरीदाबाद अपनी दो नाबालिग बेटियों (15) तथा (4) के साथ रहकर मजदूरी करती है। वहीं पर शाहजहांपुर जिले थाना खुटार के सरोजनीनगर के रहने वाले बहारे आलम भी मजदूरी करता था। वहीं काम करने के दौरान उससे जान पहचान हो गई। जान पहचान के दौरान वहोरे आलम ने अपना नाम राकेश और धर्म हिन्दू बताया फिर उसने अपने भाई छोटू उर्फ जान मोहम्मद को भी फरीदाबाद बुला लिया और अपने भाई का भी परिचय हिन्दू वताया इन दोनों लोगों ने हम लोगों को विश्वास में लेकर शादी का झांसा देकर 11 मई को अपने घर खुटार ले आये यहाँ आने पर हम लोगो को जानकारी हुई कि इनका असली नाम बहारे आलम व उसके भाई का नाम जान मोहम्मद व पिता का नाम साविर ये लोग मुस्लिम धर्म के हैं।
उन्होंने बताया कि महिला को इनका मुस्लिम धर्म पता चलने पर बेटी की शादी करने से इन्कार कर दिया और वापस जाने को कहा तो उक्त दोनों भाई नाबालिग बेटी के ऊपर शादी का दबाव डालने लगे। महिला ने स्थानीय लोगों की मदद से थाना खुटार पहुंच कर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।