Bahraich News: दुर्घटना के बाद बढ़ा विवाद और चाकूबाजी में वृद्ध समेत 2 घायल
punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 11:25 PM (IST)
Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जि़ले के रामगांव थाना क्षेत्र के अखिलापुर गांव में बाइक सवारों की बाइक एक-दूसरे से टकरा गई। इस पर नाराज युवक ने चाकू से दोनों पर हमला कर दिया। हमले में वृद्ध समेत दो लोग घायल हो गए।
अपशब्द का विरोध करना मुनीर को पड़ा भारी
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि रामगांव थाना क्षेत्र के ग्राम अखिलापुर निवासी मुनीर खान (35) पुत्र खलील बाइक से गांव निवासी फरीद अहमद (55) पुत्र मोहम्मद जहूर को लेकर जा रहे थे। गुरुवार देर शाम गांव निवासी अनीस भी बाइक से आ गया। मुनीर की बाइक से अनीस की बाइक टकरा गई। इस पर अनीस ने अपशब्द कहना शुरू कर दिया। इसका मुनीर ने विरोध किया तो नाराज गांव निवासी अनीस ने बकरे काटने वाले चाकू से दोनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
दोनों गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती
चाकू के हमले में युवक और वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर वृद्ध फरीद को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है। घायल कोई रंजिश की बात भी नहीं बता रहे हैं। शायद बाइक टकराने पर हमला किया गया है।