बहराइच में बड़ी वारदात: घर में बैठे सेवानिवृत्त DGC पर दिनदहाड़े बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे
punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2024 - 01:05 AM (IST)

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में घर के बरामदे में शनिवार को बैठे अधिवक्ता पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। घटना की जानकारी होने पर एसपी, एएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया है।
सूत्रों के अनुसार शहर की माधवपुरी कालोनी में आज अपरान्ह उस वक्त हड़कंप मचा गया, जब बेखौफ बदमाशों ने घर के बरामदे में बैठे सेवानिवृत शासकीय अधिवक्ता को जान से मारने की नीयत से उन पर तमंचे से फायरिंग कर दी। हालांकि वह बाल बाल बच गए। मकान परिसर में ही कपड़ा प्रेस कर रहे सिराज ने फायरिंग की आवाज सुनकर सेवानिवृत्त डीजीसी को घर के अंदर किया। इसके बाद बाइक सवार फरार हो गया। उनका बेटा संजय सिंह सदर तहसील में मॉल बाबू के पद पर तैनात है। घटना की जानकारी होने पर एसपी वृंदा शुक्ला, एएसपी रामनंद कुशवाहा, सीओ राजीव सिसोदिया, कोतवाल देहात बीके मिश्रा और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। एसपी ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। कोतवाली देहात पुलिस को जल्द घटना के खुलासा करने का निर्देश दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिराज ने सूझबूझ से बची वकील जान
कोतवाली देहात के मोहल्ला सूफीपुरा निवासी शिव नारायण सिंह बुजुर्ग हैं। उन्हें सुनाई नहीं देता है। जिसके चलते फायरिंग के बाद भी वहीं बैठे रहे। हालांकि धूप से बचने के लिए सेवानिवृत्त डीजीसी के परिसर में कपड़े प्रेस करने वाले सिराज ने फायरिंग की आवाज पर वृद्ध को तुरंत मकान के अंदर किया। कुछ ही देर में बाइक सवार मौके से फरार हो गया।