बहराइच: तेज रफ्तार गाड़ी ने 10 मजदूरों को रौंदा, 1 की मौत कई घायल

punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 08:47 AM (IST)

बहराइच: लॉकडाउन की वजह से पंजाब में फंसे मजदूर बुधवार को गृह जनपद बहराइच पहुंचे। सभी मजदूरों के घर पहुंचने की खुशी उस समय गम में बदल गई जब अचानक तेज रफ्तार गाड़ी ने उनके ऑटो में टक्कर मार दी। जिसमें 1 मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि टेंपों में सवार कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। 

बता दें कि बुधवार को 10 मजदूर गृह जनपद बहराइच पहुंचे थे। यहां से घर जाने के लिए सभी टेंपो में सवार हुए। कुछ दूर पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी और मजदूरों को रौंदते हुए आगे निकल गया। टक्कर में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। 

घायल मजदूर परमेश्वर ने बताया कि वह सब पंजाब से वापस आए थे और टेंपो में सवार होकर अपने घर को जा रहे थे। जब वह नवोदय विद्यालय के पास पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उनको ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गया। उसने बताया कि टेंपो में कुल 10 लोग सवार थे जिसमें से दो की हालत काफी गंभीर है और एक की मौत हो चुकी है। सभी का इलाज बहराइच मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static