Bahraich: तेलंगाना से बरामद हुईं बहराइच की अपहृत किशोरियां, दो इनामी गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2023 - 09:36 PM (IST)

बहराइच (महेश गुप्ता): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिले रानीपुर (Ranipur) थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी चचेरी बहनों (Cousins) का 11 मार्च को गांव निवासी समुदाय विशेष के युवकों (Community youth) ने अपहरण (kidnap) कर लिया था। एसपी ने घटना के खुलासे के लिए एसओजी और पुलिस को लगाया था। पुलिस टीम ने 15/15 हजार के दो इनामी आरोपियों को तेलंगाना से बरामद किया।
रानीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी चचेरी बहनों को 11 मार्च की रात समुदाय विशेष के इम्तियाज और छोटकऊ उर्फ वसीम चार पहिया वाहन से अपहरण कर ले गए थे। पुलिस ने अपहृत किशोरियों के पिता की तहरीर पर महिला समेत 4 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। एसपी प्रशांत वर्मा ने 12 मार्च को गांव का मुआयना कर सभी अभियुक्तों के गिरफ्तारी का निर्देश दिया था। अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञाननज्य सिंह ने बताया कि एसओजी और रानीपुर पुलिस को घटना के खुलासे के लिए लगाया गया था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मोबाइल सर्विलांस के द्वारा सभी के तेलंगाना में होने की जानकारी मिली। जिसपर एसओजी प्रभारी अनुज त्रिपाठी और प्रभारी निरीक्षक शिव नाथ गुप्ता, अपराध निरीक्षक कमला शंकर चतुर्वेदी, उप निरीक्षक सूरज कुमार समेत अन्य महिला सिपाहियों की टीम तेलंगाना पहुंची। एसपी ने बताया कि राज्य के करीम नगर जिला अंतर्गत थाना कोथा पल्ली के कुर्थी गांव से बरामद हुई। पुलिस चचेरी बहनों और दोनों आरोपियों को लेकर जिला मुख्यालय पहुंची। एसपी ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि पुलिस ने तत्परता से सभी को बरामद कर लिया है। बहनों को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया है। जबकि आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। मालूम हो कि तीन लोगों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। अब तक इस मामले में शामिल 5 लोगों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
नाबालिग को मारता रहा साहिल, देखती रही दिल्ली, Swati Maliwal बोलीं- इतना डराने वाला केस कभी नहीं देखा

Recommended News
Recommended News

Ganga dussehra: घर पर इस विधि से करें स्नान, मिलेगा गंगा में डुबकी लगाने का लाभ

निर्जला एकादशी की कथा सुनने से मिलती है पापों से मुक्ति, बनते है बिगड़े काम

Mahesh Navami: महेश नवमी पर शिव जी होंगे प्रसन्न, आज हर इच्छा होगी पूरी

पहली बार रख रहे हैं निर्जला एकादशी का व्रत, तो एक दिन पहले खाने-पीने का रखें खास ख्याल