Bahraich News: DM आवास के पास वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, जमकर चले ईंट-पत्थर; अराजक तत्वों ने बाइक में लगाई आग

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 01:58 AM (IST)

Bahraich News, (मो0 कासिफ सिद्दीकी): शहर के जिला जज आवास के पास वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट के बाद ईट चले, जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। कुछ समय बाद मौके पर पहुंचे महाराजा तत्वों ने मौके पर मौजूद एक बाइक में आग लगा दी, वहीं दूसरी बाइक में भी आग लगाने का प्रयास किया। इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी से भी अराजक तत्वों द्वारा अभद्रता की गई।
PunjabKesari
बता दें कि कोतवाली देहात इलाके के तिकोनी बाग पुलिस चौकी के डीएम आवास के पास अराजक तत्वों ने जमकर तांडव मचाया। इस दौरान दोनों पक्षों में वर्चस्व को लेकर जमकर ईंट-पत्थर चले। वहीं एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष की बाइक पाते ही उसे आग के हवाले कर दिया और दूसरी बाइक में भी आग लगाने का प्रयास किया। इस दौरान मौके पर पहुंचे पिकेट पर तैनात पुलिस कर्मियों से अराजक तत्व द्वारा अभद्रता की गई।
PunjabKesari
सूत्रों की माने तो यह विवाद ठेला लगाने को लेकर हुआ है। बाइक में आग लगने की सूचना पाते ही मौके पर कोतवाली नगर व देहात की पुलिस पहुंच गई। मामले को बढ़ता देख एसपी सिटी रामानंद कुशवाहा ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए लोगों से जानकारी ली। इस दौरान मौका पाते ही अराजक तत्व मौके से फरार हो गए। कोतवाली देहात के रायपुर राजा चौकी पर तैनात आरक्षी अखिलेश वर्मा व राम नगीना द्वारा आसपास की दुकानों से पानी लाकर बाइक में लगी आग को बुझाया। मौके पर पहुंची पुलिस अब जांच पड़ताल में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static