DM ऑफिस के बाहर महिला ने पढ़ी नमाज, पिलर को लगाया गले...सुरक्षाकर्मियों पर गिरी गाज
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 05:35 PM (IST)

हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर जिले में महिला के द्वारा डीएम ऑफिस के बाहर नमाज पढ़ने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दरअसल, वायरल वीडियो में एक महिला नमाज पढ़ रही है और ऑफिस के बाहर लगभग 30 मिनट तक बैठी रही लेकिन उस पर किसी भी कर्मचारी की नजर नहीं पड़ी।
अब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और खुद डीएम ने इस मामले को संज्ञान में लेकर नमाज पढ़ने वाली महिला पर मुकदमा दर्ज कर एक्शन लेने का आदेश दिया है। इसके साथ ही लापरवाही बरतने वाले ऑफिस में तैनात सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
पूरा मामला जिले के हमीरपुर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टर प्रांगण का है, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला इधर-उधर देखकर डीएम ऑफिस के सामने वाले दरवाजे के पास पहुंची। फिर उसने जमीन में कुछ बिछाया और उसपर बैठकर नमाज अदा करने लगी। नमाज अदा करने के बाद वह पास में मौजूद पिलर को गले लगाने लगी। फिलहाल इस मामले में एक्शन लिया गया है।