जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, घटना का वीडियो वायरल

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 01:36 PM (IST)

आजमगढ़  (शुभम सिंह ): जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ककरही दुलार गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग हेलमेट लगाए लाठी डंडे से तोड़ फोड़ करते नजर आ रहे है मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस जांच एवं कार्रवाई में जुटी है।

बताया जा रहा है कि घटना के दौरान किसी ने वीडियो बना कर  सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।  बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो बीते 9 अप्रैल का है। जहां पर आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ककरही दुलार गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हो रही मारपीट व तोड़फोड़ की गई है। वहीं वायरल वीडियो के बंध में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़ें:- जिन्ना का महिमामंडन करती है समाजवादी पार्टी, वक्फ के नाम पर लाखों एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा: योगी

लखनऊ : 
डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती से एक दिन पहले राजधानी लखनऊ में 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सहित कई मंत्री शामिल हुए। कार्यक्रम को सीएम योगी ने संबोधित किया और बाबा साहब के जीवन और उनके संघर्ष पर प्रकाश डाला।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static