बहराइच: पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, सेंटबोआ सांप को लेकर जा रहा था नेपाल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 17, 2021 - 03:34 PM (IST)

बहराइच: जिला पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब एक तस्कर सेंटाबोआ सांप की तस्करी कर के ले जा रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना आरोपी के पास से सेंटाबोआ सांप बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी  इंडिका गाड़ी में लेकर नेपाल की तरफ जा रहा था इसी दौरा पुलिस चैंकिग कर रही थी पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी की चेंकिंग के लिए रोका तो आरोपी गाड़ी छोड़ कर भागने लगा। इस दौरान पुलिस ने आरोपी का पीछा कर उसे पकड़ लिया। 

PunjabKesari

वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया  मोतीपुर थाने की पुलिस को मुखिर से सूचना मिली थी एक तस्कतर  दुर्लभ प्रजाति के सेंटाबोआ सांप लेकर नेपाल जाने की फिराक में था।  इस पुलिस ने  मटिहा मोड़ के पास चेंकिग अभियान चला कर आरोपी  इंडिका गाड़ी से जाते हुए गिरफ्तार कर लिया। अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने बन विभाग को सेंटाबोआ सांप को सौंप दिया गया है। आरोपी के खिलाफ दुर्लभ प्रजाति की तस्करी करने की सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दुर्लभ प्रजाति के सेंटबोआ सांप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ के आस पास है। इस मामले में विस्तृत विवेचना की जा रही है कि आरोपी के नेटवर्क कहां तक जुड़े हुए है और इस तस्करी में कितने लोग शामिल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static