Bahraich Road Accident: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत
punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 05:53 PM (IST)

Bahraich Road Accident: उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक बाइक सवार पिता-पुत्र को शुक्रवार की देर रात हुजूरपुर चौराहे पर तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी होने पर घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। लोगों पर मौजूद लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक, दरगाह थाना क्षेत्र निवासी बाइक सवार पिता-पुत्र को शुक्रवार की देर रात हुजूरपुर चौराहे पर तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया। हादसे में पिता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायल बेटे को ट्रामा सेंटर लखनऊ भिजवाया लेकिन रास्ते में बेटे ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है।
बता दें कि दरगाह थाना क्षेत्र के गुलाम अलीपुरा मोहल्ला निवासी ज्योती गुप्ता उर्फ गुड्डू (45) फोटोग्राफी का काम करते थे। इसी कड़ी में बीते शुक्रवार को भी वह एक मांगलिक कार्यक्रम में फोटो खींचने के लिए एक साथी कर्मचारी के साथ गया थे। जहां से वापस घर लौटते समय वह कैमरे का मेमोरी कार्ड साथी कर्मचारी के पास भूल गए थे। जिसे लेने के लिए वह अपने बेटे ऋशभ के साथ कर्मचारी के घर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक में तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी।