Ballia: बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़ने का आरोपी भेजा गया जेल, गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात
punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2023 - 07:47 PM (IST)

बलिया: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया (Ballia) जनपद में संविधान निर्माता डॉ़ भीमराव अंबेडकर (Dr Bhimrao Ambedkar) की प्रतिमा (Statue) को क्षतिग्रस्त किये जाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शनिवार सुबह क्षतिग्रस्त प्रतिमा को देख ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में प्रतिमा की मरम्मत कराई।
यह भी पढ़ें- एक तरफा प्यार में पागल सनकी आशिक ने छात्रा को मारी गोली, फिर खुद गोली मारकर की आत्महत्या
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के रेवती थाना क्षेत्र के चौबे छपरा गांव के बौद्ध मठ में स्थापित अंबेडकर प्रतिमा का हाथ गत शुक्रवार की रात्री आराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले में पुलिस ने शनिवार को गांव के ही श्रवण कुमार की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज किया।
यह भी पढ़ें- प्रेमी संग रंगरलियां मना रही थी पत्नी, बोलने से पहले ही दोनों ने मिलकर पति को पीटा
गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात
पूरे मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद्रशेखर सिंह नामक शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रतिमा को सही करा दिया गया है तथा गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है।