Ballia: बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़ने का आरोपी भेजा गया जेल, गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात

punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2023 - 07:47 PM (IST)

बलिया: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया (Ballia) जनपद में संविधान निर्माता डॉ़ भीमराव अंबेडकर (Dr Bhimrao Ambedkar) की प्रतिमा (Statue) को क्षतिग्रस्त किये जाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शनिवार सुबह क्षतिग्रस्त प्रतिमा को देख ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में प्रतिमा की मरम्मत कराई।      

यह भी पढ़ें- एक तरफा प्यार में पागल सनकी आशिक ने छात्रा को मारी गोली, फिर खुद गोली मारकर की आत्महत्या

PunjabKesari
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के रेवती थाना क्षेत्र के चौबे छपरा गांव के बौद्ध मठ में स्थापित अंबेडकर प्रतिमा का हाथ गत शुक्रवार की रात्री आराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले में पुलिस ने शनिवार को गांव के ही श्रवण कुमार की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज किया।  

यह भी पढ़ें-    प्रेमी संग रंगरलियां मना रही थी पत्नी, बोलने से पहले ही दोनों ने मिलकर पति को पीटा

PunjabKesari
गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात
पूरे मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद्रशेखर सिंह नामक शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रतिमा को सही करा दिया गया है तथा गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static