Ballia Crime News : सामूहिक बलात्कार के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 07:30 PM (IST)

बलिया: जिले के रसड़ा क्षेत्र में एक युवती से कथित सामूहिक बलात्कार के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 21 वर्षीय एक युवती ने आरोप लगाया है कि उसकी जान-पहचान के पुष्पेंद्र नामक युवक ने 25 अगस्त की शाम को उसे फोन करके बुलाया और मोटरसाइकिल से छितौनी गांव लेकर गया।
युवती के मुताबिक छितौनी गांव में एक कमरे में पुष्पेंद्र और उसके साथियों सुशांत तथा राजकुमार ने उससे सामूहिक बलात्कार किया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि युवती की तहरीर पर पुष्पेंद्र, सुशांत और राजकुमार के विरुद्ध सामूहिक बलात्कार और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गत 27 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया गया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने सोमवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों की उम्र 24 से 25 वर्ष के बीच है।
ये भी पढ़ें:- मुख्तार अंसारी के सवाल पर बोले,अखिलेश - जब मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री अपना मुकदमा वापस ले फिर ...
मऊ: उत्तर प्रदेश की मऊ विधान सभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी प्रचार प्रसार में जुटी है। इसी क्रम में आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बापू इंटर कॉलेज के मैदान में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के लिए वोटो की की अपील करते हुए चुनावी जनसभा को संबोधित किया।