Ballia: सपा विधायक संग्राम सिंह के बेटे के खिलाफ FIR दर्ज, गाड़ी पार्किंग को लेकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से हुई थी झड़प

punjabkesari.in Sunday, Oct 30, 2022 - 12:55 AM (IST)

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में दो दिन पहले पुलिस के साथ हुयी नोंकझोंक की घटना में कार्रवाई करते हुए शनिवार को पुलिस ने स्थानीय सपा विधायक के पुत्र के खिलाफ पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने और सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।       

ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी से विधायक बेटे की नोंकझोंक
पुलिस के अनुसार गत गुरुवार को वाहन हटाने को लेकर सपा विधायक संग्राम सिंह यादव के पुत्र रोहित यादव की ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस अधिकारी से नोंकझोंक हो गयी थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पर संज्ञान लेकर पुलिस ने आज रोहित यादव के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर लिया। इस मामले में बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन के सामने गत 27 अक्टूबर को देर शाम छठ की भीड़ के द्दष्टिगत शहर कोतवाल प्रवीण सिंह यातायात व्यवस्था का पालन करवा रहे थे। तभी फेफना विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक संग्राम सिंह यादव के पुत्र रोहित यादव वहां पहुंच कर अपनी गाड़ी सड़क पर खड़ी कर दी।       

पुलिस के साथ सपा विधायक की भी जमकर बहस हुई
वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उनसे गाड़ी हटाने का अनुरोध किया। इस पर रोहित ने खुद को विधायक का बेटा बताते हुए सदर कोतवाल प्रवीण सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ धक्कामुक्की की। इतना ही नहीं उन्होंने अपने समर्थकों से चक्का जाम करवा कर बवाल करवाने की धमकी भी दी। इस विवाद के कारण सड़क पर जाम लग गया। इसके कुछ देर बार स्वयं विधायक संग्राम सिंह यादव भी अपने पुत्र के पक्ष में वहां पहुंच गये और पुलिस के साथ उनकी भी जमकर बहस हुई। इसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।       

शहर क्षेत्राधिकारी ने शनिवार को बताया कि घटना के बाद पुलिस ने शहर कोतवाल प्रवीण सिंह की तहरीर पर रोहित यादव के विरूद्व भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इस मामले में पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static