पंचायत में पहुंचे BJP नेता पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला, जानिए क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 03:29 PM (IST)

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पंचायत में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय पदाधिकारी पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि हमले के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी के मुताबिक, बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में भाजपा के मनियर मंडल के महामंत्री अजित सिंह रविवार दोपहर भूमि विवाद से जुड़ी एक पंचायत में पहुंचे थे, तभी उन पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। अधिकारी ने बताया कि हमले में गंभीर रूप से घायल सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

PunjabKesari

पंचायत में पहुंचे BJP नेता पर जानलेवा हमला, 2 आरोपी गिरफ्तार
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बलिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस आनंद ने बताया कि सिंह की तहरीर पर बांसडीह कोतवाली में अखिलेश बिंद और रमेश बिंद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 323 (स्‍वेच्‍छा से चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) व 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आनंद के अनुसार, पुलिस ने दोनों आरोपियों को हमले में इस्तेमाल हथियार के साथ सोमवार को सुल्तानपुर गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस से कहा कि सिंह पंचायत में उनके विरोधी खेमे के पक्ष में बात कर रहे थे, जिससे नाराज होकर दोनों ने उन पर हमला कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static