Ballia News: बलात्‍कार और दहेज हत्या के मामले में ससुर और पति गिरफ्तार, 3 जुलाई को हुई थी विवाहिता की मौत

punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2023 - 03:37 PM (IST)

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र में कथित तौर पर पुत्रवधू से बलात्‍कार करने और दहेज के लिए उसकी हत्या करने के मामले में एक व्‍यक्ति और उसके पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (CO) मोहम्मद उस्मान ने शुक्रवार को परिजनों की ओर से दर्ज कराये गए मामले के हवाले से बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में 25 जून को 22 वर्षीया विवाहिता को दहेज में पचास हजार रुपये व सोने की चेन की मांग पूरी न होने को लेकर उसके ससुर शंकर दयाल चौबे व पति आनंद चौबे ने उसके शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी।

PunjabKesari

3 जुलाई को हुई थी विवाहिता की मौत
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस मामले में विवाहिता के भाई कमल की तहरीर पर बैरिया थाने में हत्या के प्रयास और दहेज उत्पीड़न समेत संबंधित धाराओं में नामजद मामला दर्ज किया गया। गंभीर रूप से झुलसी विवाहिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि विवाहिता ने अस्पताल में मजिस्ट्रेट को मृत्यु पूर्व बयान दिया कि 25 जून को उसके ससुर शंकर दयाल चौबे ने उसके साथ बलात्कार किया तथा इसके बाद ससुर व पति आनंद चौबे ने उसके शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी। विवाहिता की 3 जुलाई को मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंः Ram Mandir: जनवरी 2024 में होगा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव, 5 लाख रामभक्तों के आने की है उम्मीद

PunjabKesari

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
सीओ ने बताया कि विवाहिता के बयान के आधार पर मुकदमे में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 304 बी (दहेज हत्या) व 376 (दुष्कर्म) जोड़ी गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी शंकर दयाल चौबे व आनंद चौबे को गिरफ्तार कर लिया। विवाहिता बैरिया थाना क्षेत्र के ही एक गांव की रहने वाली थी तथा उसकी दो साल पहले ही शादी हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static