Ballia News: भाइयों के बीच बचाव में पिता की मौत, बंटवारे को लेकर हुआ था विवाद

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2023 - 04:02 PM (IST)

Ballia News: उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के सहतवार क्षेत्र में 2 भाइयों के बीच हुई मारपीट में बीच बचाव के दौरान गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग की मृत्यु हो गई। पुलिस ने इस सिलसिले में दोनों भाइयों और उनकी पत्नियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।      

भाइयों के बीच बचाव में पिता की मौत
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि क्षेत्र के सहतवार कस्बा वाडर् नंबर एक निवासी मोती चन्द्र (80) की रविवार रात बंटवारे के विवाद में उनके बेटे बब्लू राम, उसकी पत्नी शिवकुमारी देवी, अमर राम व उसकी पत्नी नीतू देवी से मारपीट हो गई, जिसमें मोती चन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए । घायल को स्थानीयों और परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां देर ईलाज के दौरान मोती चन्द्र की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें...
UP Crime News: गाय से लेकर फीमेल डॉग समेत कई जानवरों के साथ कुकर्म करने वाला बुजुर्ग गिरफ्तार
CM योगी ने बिजली गिरने से हुई जनहानि पर किया शोक व्यक्त, 4- 4 लाख रुपए राहत राशि देने का दिया निर्देश

क्या कहती है पुलिस?
पुलिस उपाधीक्षक बांसडीह एसएन बैस ने सोमवार को बताया कि मामले में पुलिस ने मृतक की बहू पूनम देवी की तहरीर पर 2 बेटों व दो बहुओं के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धारा 323, 504 व 506 के तहत नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static