लॉज के कमरे में थे प्रेमी-प्रेमिका, जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का दृश्य देखकर सभी रह गए हैरान
punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 12:23 PM (IST)

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में महावीर लॉज में एक प्रेमी-प्रेमिका के मामले ने हड़कंप मचा दिया। जहां लॉज के मैनेजर ने रात करीब 8 बजे पुलिस को सूचना दी कि कमरा नंबर 204 का दरवाजा अंदर से बंद है और वहां से कोई आवाज नहीं आ रही है।
जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, तो अंदर का दृश्य देखकर सभी रह गए हैरान
मिली जानकारी के मुताबिक, इस सूचना के बाद सिटी मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर और कोतवाली पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, तो अंदर का दृश्य देखकर सभी हैरान रह गए। प्रेमिका नेहा परवीन, बिस्तर पर मृत पाई गई, जबकि प्रेमी जमील अहमद बेड के नीचे अचेत अवस्था में मिला। उसके पास खून से सना हुआ एक चाकू भी था। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि दोनों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने नेहा को मृत घोषित कर दिया और उसके शव को मोर्चरी में रखवा दिया। वहीं, जमील को आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
जांच के लिए सर्विलांस और फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद
बताया जा रहा है कि प्रारंभिक जांच से यह प्रतीत होता है कि किसी विवाद के चलते जमील ने चाकू से नेहा की गर्दन पर वार किया और फिर आत्महत्या करने के लिए अपने हाथ की नस काटने की कोशिश की। पुलिस ने मौके से एक चाकू भी बरामद किया है और जांच के लिए सर्विलांस और फॉरेंसिक टीम भी वहां मौजूद थी। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।