दोस्ती, प्यार, तकरार और फिर कत्ल... शादी की जिद पर अड़ी नाबालिग प्रेमिका का प्रेमी ने दुपट्टे से घोंटा गला, फिर नदी में फेंका शव; आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 03:01 PM (IST)

Basti News, (विवेक श्रीवास्तव): जिले के पैलवलिया थाना क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नाबालिग लड़की को उस के प्रेमी ने इस लिए मौत के घाट उतार दिया की वह शादी की जिद कर रही थी। फिलहाल पुलिस ने नाबालिग किशोरी का शव नगर थाना के कैथवलिया गांव के पास मनोरमा नदी से बरामद कर लिया है। साथ ही  आरोपी अभियुक्त को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।
PunjabKesari
मुंबई जाने और शादी करने की जिद कर रही थी प्रेमिका 
बता दें अभियुक्त सूरज नगर थाना क्षेत्र के पकड़ी मिश्राइन गांव का रहने वाल है। अभियुक्त के मामा का घर पैकवालिया थाना के पटना गांव में है। अभियुक्त के मामा के घर के पास मृतिका का भी घर है। मामा के घर के पास अभियुक्त की मुलाकात उस की नाबालिग प्रेमिका से हुई, फिर फोन पर बातचीत शुरू हुई, प्यार परवान चढ़ा फिर अभियुक्त ने दोस्त की वैगन आर कार ली और अपनी प्रेमिका को कार में बिठा कर कैथवलिया गांव ले आया। नदी के किनारे मजार के पास दोनों एकांत में सरसों के खेत में गए, दोनों के बीच मुंबई जाने की बात हुई। मृतिका ने प्रेमी से कहा की मैं भी तुम्हारे साथ मुंबई चलूंगी तुम मुझसे शादी कर लो, नाबालिग किशोरी शादी करने को जिद करने लगी, जिसपर उसके प्रेमी अभियुक्त ने अपनी प्रेमिका को गला दबा कर मौत के घाट उतार दिया। उस के बाद मृतिका के दुपट्टे से उस का गला कस कर घसीटते हुए नदी के पास ले गया और लड़की के शव को नदी में फेंक कर फरार हो गया।
PunjabKesari
आरोपी सूरज गिरफ्तार
एएसपी ओपी सिंह ने
बताया कि मृतिका के परिजनों ने सूरज के खिलाफ तहरीर देकर अपनी लड़की को भगा ले जाने का आरोप लगाया। जिसपर पुलिस ने लड़की की तलाश शुरू की, और लड़की का शव नदी से बरामद किया गया। अभियुक्त सूरज को अरेस्ट कर लिया गई है। उस के खिलाफ धारा 137(2), 87, 103(1), 140(1), 238A के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static