बलिया: कैदियों ने जिला जेल में तोडफ़ोड़ के बाद किया हंगामा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 21, 2020 - 06:34 PM (IST)

बलिया: जेल प्रशासन द्वारा मोबाइल जब्त करने से नाराज कैदियों ने बलिया जिला जेल में जमकर हंगामा और तोडफ़ोड़ किया। जैसे ही कैदियों के उपद्रव की घटना सामने आई डीएम और एसपी मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए और कफी मशक्कत के बाद कैदियों पर काबू पाया। 

दरअसल एक दिन पहले कुछ कैदियों के लिए बाउंड्रीवाल के बाहर से मोबाइल फेंका गया था। जानकारी के बाद जेल प्रशासन ने सभी मोबाइल जब्त कर लिए थे। इस घटना से नाराज कैदियों ने आज दिन में खाने के समय सामूहिक रूप से जेल में तोड़ फोड़ कर दिया। डीएम श्री हरि प्रताप शाही के मुताबिक स्थिति सामान्य हो गई है और जांच कराकर उपद्रवियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। 

बता दें कि बलिया का जिला जेल 1917 में बना है जो काफी पुराना हो चुका है। पिछली बारिश में इस जेल के सभी कैदियों को गैर जनपद की जेलों में शिफ्ट करना पड़ा था। यहां आए दिन कैदियों को बांउंड्री वाल से मोबाइल मिल जाता है। जेल प्रशासन के मुताबिक बलिया जिला जेल पूरी तरह से असुरक्षित है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static