बलिया पुलिस अधीक्षक की सख्त कार्रवाई, अनुशासनहीनता के आरोप में पांच पुलिसकर्मी को किए निलंबित

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 05:24 PM (IST)

बलिया: जिले में जय प्रकाश नगर पुलिस चौकी पर तैनात एक उप निरीक्षक सहित कुल पांच पुलिसकर्मियों को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता और अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है उनमें बैरिया थाना क्षेत्र के जय प्रकाश नगर पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक गुरु प्रसाद सिंह और आरक्षी सचिन कुमार, बृजेश सिंह, चंदन रजक और अभय सिंह शामिल हैं।

 हालांकि, उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि इन पुलिसकर्मियों के विरुद्ध किस मामले को लेकर कार्रवाई की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बिहार सीमा पर स्थित बैरिया थाना क्षेत्र के रास्ते बिहार में शराब तस्करी की जाती है। बिहार में शराब की बिक्री और सेवन प्रतिबंधित है। सोशल मीडिया पर जय प्रकाश नगर पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों के ऊपर शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई के मामले में लीपापोती करने का मामला उठाया गया था।

ये भी पढ़ें:- दो साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने घटना के 6 घंटे बाद आरोपी को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर पुलिस ने रविवार सुबह मुठभेड़ के दौरान 2 वर्ष की मासूम के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि आज जहांगीरपुर पुलिस एक अभिसूचना के आधार पर परौरी नहर चौराहे पर प्रात ढाई बजे संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चैकिंग कर रही थी तभी एक बाइक पर संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static