बलिया: रसोई गैस के रिसाव से घर में लगी आग मां-बेटे झुलसे,  इलाज के दौरान मौत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 02, 2021 - 03:01 PM (IST)

बलिया: जिले के सिकंदरपुर क्षेत्र में रसोई गैस के रिसाव से लगी आग में झुलस कर एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बघुड़ी गांव में पिछले सप्ताह रसोई गैस के रिसाव से लगी आग में अखिलेश्वरी देवी (50) और उनके पुत्र नितिन (23) तथा राहुल झुलस गए थे। उन्हें गंभीर स्थिति में गोरखपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान सोमवार को अखिलेश्वरी देवी और नितिन की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

Recommended News

static