बलरामपुर केसः पीड़ित परिवार से मिले कांग्रेसी, कहा- परिवार को दी जाए 1 करोड़ की आर्थिक मदद
punjabkesari.in Tuesday, Oct 06, 2020 - 08:04 AM (IST)

बलरामपुरः उत्तर प्रदेश कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने बलरामपुर में पीड़ित के परिवार से मुलाकात की। कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता अराधना मिश्रा मोना के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बलरामपुर जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और सांत्वना दी कि न्याय की लड़ाई में कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है।
पार्टी के मीडिया काडिर्नेटर ललन कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार की सरकार से मांग है कि उन्हे एक करोड़ रूपये की आर्थिक मदद दी जाये तथा परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी मिले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीब पीड़ित परिवार का समर्थन करती है एवं न्याय की माँग करती है।