निर्वाचन आयोग सख्त, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एग्जिट पोल पर 10 फरवरी से 7 मार्च तक लगाई रोक

punjabkesari.in Saturday, Jan 29, 2022 - 07:56 PM (IST)

लखनऊ: भारत निवार्चन आयोग ने निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एग्जिट पोल पर 10 फरवरी से 7 मार्च तक रोक लगा दी है। आयोग ने इसे लेकर निर्देश जारी कर दिया है। नियमों का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया 2 साल की सजा और जुर्माना का प्रावधान किया गया है। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सात चरणों में होने जा रहा है। पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होगा। इसके बाद 14 फरवरी को दूसरा चरण, 20 फरवरी को तीसरा चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवे चरण का चुनाव होगा। इसके अलावा तीन मार्च को छठे चरण और सात मार्च को सातवें चरण का चुनाव होगा। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static