Banda Crime News: देर रात प्रेमिका को मिलने गए प्रेमी की गई जान, परिजनों ने पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2023 - 03:21 PM (IST)

Banda Crime News: उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के विवाहेतर प्रेम संबंध उसके प्रेमी के लिए जानलेवा साबित हुए। महिला के कहने पर उसके घर मिलने पहुंचे युवक की महिला के पति और देवर ने पीट पीट कर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने महिला के पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

PunjabKesari

पुलिस को भ्रमित करने के लिए एक चोर को पकड़ लेने की दी थी सूचना
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि महोखर गांव में 35 वर्षीय नंदकिशोर उफर् नंदू पुत्र बाबू वर्मा के अवैध संबंध गांव की एक विवाहित महिला से थे। वह अक्सर महिला से मिलने रात्रि में उसके घर पहुंचता था। बीती मध्यरात्रि के बाद विवाहिता के बुलावे पर नंदू फिर महिला के घर पहुंचा, जहां महिला के साथ नंदू को आपत्तिजनक स्थिति में परिजनों ने देख लिया। इसके बाद परिजनों ने लाठी और डंडों से उसकी जमकर पिटाई की और बाद में पुलिस को भ्रमित करने के लिए घर में घुसे एक चोर को पकड़ लेने की सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर आज कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची और नंदू को जिला अस्पताल भेजा, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
तीन तलाक देने पर बिफरी बीवी! बीच सड़क पति और सास को चप्पलों से जमकर पीटा, वीडियो वायरल


पुलिस ने हत्यारोपी महिला के पति और देवर को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम के साथ घटना का मुआयना कर विस्तृत छानबीन की गई और साक्ष्यों का संकलन किया गया, जिसके बाद घटना का रहस्योद्घाटन हुआ। इसके बाद पुलिस ने हत्यारोपी महिला के पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि महिला के पति व देवर को गिरफ्तार कर लिया गया और घटना का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटना में शामिल दो अन्य परिजनों की तलाश शुरू कर मामले की छानबीन गहराई से की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static