Banda Crime News: जीजा से बात करती थी पत्नी, पति ने किया विरोध तो....

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2023 - 01:03 PM (IST)

Banda Crime News: उत्तर प्रदेश की बांदा पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस 55 दिनों बाद एक ही परिवार के 4 लोगों की बेरहमी से हत्या के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस का कहना है कि मृतक चुन्नू के बेटे बालेन्द्र की पत्नी अनीता अपने जीजा गंगासागर से फोन पर बात करती थी, इसलिए बालेंद्र हमेशा उससे नाराज रहता था। इसी वजह से दोनों के बीच विवाद हो गया और अनीता घर छोड़कर अपने मायके चली गई। वहीं दूसरी तरफ इसी बात को लेकर दोनों साडू (बालेंद्र और गंगासागर) के बीच भी लड़ाई हुई। इतना सब होने के बाद अनीता के पिता रामबहोरी और जीजा गंगासागर ने मिलकर हत्या का प्लान बनाया। वे दोनों अनीता के ससुराल गए और वहां चुन्नू समेत परिवार के 4 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी।

PunjabKesari

जानिए, क्या था पूरा मामला ?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीती 15 अप्रैल को गिरवां थाना क्षेत्र के बड़ोखर गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी। इस हत्याकांड के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद पुलिस की 12 टीमें इस मामले को सुलझाने में लगी हुई थीं। पुलिस ने लगभग 55 दिन बाद इस हत्याकांड का खुलासा किया है। आरोपी ससुर रामबहोरी को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं जीजा गंगासागर अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। आरोपी रामबहोरी के पास से पुलिस ने धारदार हथियार और खून से लथपथ कपड़े बरामद कर लिए गए हैं।

PunjabKesari

फोन पर बात को लेकर हुआ था पति-पत्नी के बीच विवाद
इस मामले में पुलिस खुलासा करते हुए कहा कि गिरवां थाना के रहने वाले रामबहोरी ने 10 साल पहले अपनी बेटी अनीता का विवाह बड़ोखर गांव के निवासी चुन्नू के लड़के बालेन्द्र से करवाया था।बालेन्द्र और अनीता का एक 9 साल का बेटा भी है। अनीता अपने जीजा गंगासागर जोकि चित्रकूट का रहने वाला है, उससे फोन पर बात करती रहती थी। क्योंकि उनके बीच अफेयर था। जिसको लेकर पति बालेन्द्र हमेशा उससे नाराज रहता था। दोनों के बीच इसे लेकर लड़ाई भी होती थी।  जिसके चलते पिछले 2 सालों से अनीता अपने मायके में ही रह रही थी। जबकि, बेटा प्रांशु अपने दादा दादी के साथ रहता था।

PunjabKesari

इस वजह से बची थी बालेन्द्र की जान
बताया जाता है कि बीते मार्च के महीने में होली के समय दोनों साडू बालेन्द्र और गंगासागर के बीच इसी बात को लेकर कहासुनी भी हुई। इसके बाद फिर मनमुटाव के चलते 15 अप्रैल को बालेन्द्र के ससुर और बड़े दामाद गंगासागर ने मिलकर बालेन्द्र के माता-पिता, बड़ी मां और उसके बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। बालेंद्र की जान सिर्फ इस कारण बच गई कि वो उस समय घर पर नहीं था। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे। वहीं इस मामले की जांच कर रहे SP अभिनंदन ने बताया कि फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, दूसरे आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए कार्रवाई तेज कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static