बांदा: कलयुगी बेटे ने वृद्ध मां को पत्थर से कूंचकर मार डाला
punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2022 - 07:43 PM (IST)

बांदा: चारपाई पर सो रही वृद्ध मां को कलियुगी बेटे ने पत्थर से कूंचकर हत्या कर दी और शव चारपाई के नीचे रखकर फरार हो गया। परिजनों को घटना की जानकारी तब हो पाई जब मृतका की नातिन खाना देने पहुंची।
देखा तो वृद्धा खून से लथपथ पड़ी थी। मृतका के बड़े बेटे की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। बिसंडा थाना क्षेत्र के हनुमान नगर निवासी शिवकलिया (75) पत्नी छोटा प्रसाद शनिवार की रात घर में सो रही थी, तभी उसके छोटे पुत्र रामू ने उसके सिर पर पत्थर से कई वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत होने के बाद रामू ने शव को चारपाई के नीचे डाल दिया और भाग निकला। वृद्धा की नातिन अंजली जब शिवकलिया को भोजन देने गई तो वारदात का पता चला। दादी को चारपाई के नीचे खून से लथपथ पड़े देख वह चीख पड़ी।
अंजली ने जानकारी अपने पिता को दी। शनिवार को ही वह अपनी ससुराल से लौटा था, उसके बड़े भाई लाला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।