SIR in UP:  BLO ने खाया जहर, हालत नाज़ुक होने पर लखनऊ रेफर... जांच के आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 04:45 PM (IST)

गोंडा  ( ओम चन्द शर्मा ): उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में BLO एवं सहायक अध्यापक विपिन यादव ने जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना के तुरंत बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया।

डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के दौरान उनकी स्थिति को बेहद गंभीर बताते हुए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार, विपिन यादव जैतपुर माझा में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे और मूल रूप से जौनपुर जिले के निवासी हैं। 

मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे घटना की जानकारी देते हुए CO तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह ने पुष्टि की कि अध्यापक ने कोई विषैला पदार्थ सेवन किया है, जिसके चलते उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं और घटना की वजहों की पड़ताल की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static