दरिंदगी की खौफनाक वारदात! क्राइम पेट्रोल देखकर रची थी हत्या की साजिश—12 सेकेंड में बुजुर्ग सर्राफ को चॉपर-चाकू से उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 07:03 AM (IST)

Ghaziabad News: गाजियाबाद के मोदीनगर में बीते गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब 72 वर्षीय सर्राफ गिरधारी की उनकी ही दुकान में चाकू और चॉपर से बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। जिसने भी यह वीडियो देखा, वह सहम गया।

इंटरनेट से सीखे क्राइम के तरीके
पुलिस जांच में सामने आया है कि हमलावर अंकित गुप्ता ने यह पूरी योजना यूट्यूब और क्राइम पेट्रोल जैसे क्राइम वीडियोज देखकर तैयार की थी। आरोपी ने ऑनलाइन दो चाकू, एक चॉपर और लाल मिर्च पाउडर खरीदा था। इतना ही नहीं, अपनी पहचान छिपाने के लिए उसने उंगलियों पर टेप लपेटा और चेहरा ढकने की तरकीब भी इंटरनेट से ही सीखी थी। मगर वारदात के तुरंत बाद ही उसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

कैसे हुई वारदात
सुबह दुकान खुलते ही आरोपी अंकित वहां पहुंच गया। उसकी पहली योजना थी कि वह लाल मिर्च पाउडर बुजुर्ग ज्वेलर की आंखों में फेंककर उन्हें काबू कर ले। लेकिन उसने पाउडर दूर से फेंका, जिससे उसका असर नहीं हुआ। योजना बिगड़ते ही वह घबरा गया और अचानक चॉपर व चाकू से ताबड़तोड़ वार करने लगा। सिर्फ 12 सेकेंड के भीतर गिरधारी बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। दुकान के काउंटर और दीवारों पर खून के छींटे तक मिले, जिससे हमला कितना निर्मम था, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

लोगों ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया
शोर सुनकर मृतक के बेटे रूपेंद्र और आसपास के दुकानदार तुरंत दुकान की ओर भागे। भीड़ ने आरोपी को पकड़कर पिटाई की, जिससे उसके हाथ में फ्रैक्चर समेत कई चोटें आईं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, आरोपी को भीड़ से छुड़ाया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने उसके पास से चाकू, चॉपर, लाल मिर्च पाउडर का पैकेट और एक नकली पिस्तौल बरामद की है।

इलाके में दहशत और गुस्सा
घटना से पूरे बाजार में दहशत फैल गई है। मृतक के परिवार में कोहराम मचा है, परिजन बदहवाश हालत में हैं। स्थानीय व्यापारियों में भी भारी आक्रोश है और सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।

पुलिस कर रही है डिजिटल जांच
एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि आरोपी के मोबाइल डेटा, इंटरनेट सर्च हिस्ट्री, ऑनलाइन ऑर्डर्स और लोकेशन ट्रेल की गहन जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने वारदात की तैयारी कब और कैसे की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static