Banda: नदी में डूबने से दोस्त को बचाया लेकिन खुद डूब गया किशोर, तीन बहनों में इकलौता भाई था अंकित
punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2022 - 01:52 AM (IST)

बांदा: उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बदौसा थाना क्षेत्र की बागेन नदी में मंगलवार को एक किशोर ने अपने साथी को तो डूबने से बचा लिया, लेकिन वह खुद को नदी में डूबने से नहीं बचा पाया।
दोस्त को बचाने के लिए खुद नदी में डूबा
पुलिस ने बताया कि बदौसा कस्बे में अंकित, राजाराम और कुलदीप नामक तीन किशोर बागेन नदी में स्नान करने गए थे। तीनों तैरना नहीं जानते थे। नदी में स्नान करते समय कुलदीप गहरे पानी में पहुंचकर डूबने लगा। उसे बचाने के लिए उसके दोस्त अंकित खेंगर (17 साल) निवासी कोतवाली नगर थाना क्षेत्र, भरखरी गांव, ने कुलदीप को नदी में गहरे पानी से खींचने के लिये जोर से धक्का मार कर उसे उथले पानी की ओर धकेल दिया, लेकिन खुद को न संभाल पाने के कारण वह गहरे पानी में जाकर डूब गया।
अंकित तीन बहनों में इकलौता भाई था
आस-पास के लोगों ने उसे जब तक नदी से बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार अंकित तीन बहनों में इकलौता भाई था। घटना के बाद से मां रेखा समेत परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।