UP में मानवता शर्मसार! बैंक वाले बाबू ने युवक के मुंह पर किया पेशाब, जमीन पर लेटे शख्स संग अमानवीय करतूत, बगल में खड़ा कुत्ता भी हरकत देखकर शर्माया
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 11:55 AM (IST)
Azamgarh News : आजमगढ़ जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में एक युवक को दूसरे व्यक्ति के चेहरे पर पेशाब करते हुए देखा जा सकता है। यह दृश्य न केवल लोगों को विचलित कर रहा है, बल्कि समाज में गिरते मानवीय मूल्यों पर भी सवाल खड़े कर रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो शहर के रैदोपुर इलाके का है, जिसने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश और हैरानी दोनों देखने को मिल रही हैं।
दृश्य देख कुत्ता भी हुआ शर्मिंदा
15 सेकंड के इस वायरल वीडियो का एक और पहलू लोगों का ध्यान खींच रहा है, जब यह अमानवीय कृत्य हो रहा था, तभी पीछे एक कुत्ता यह दृश्य देखकर जैसे खुद शर्मिंदा-सा नजर आ रहा था। वीडियो में कुत्ते की वह प्रतिक्रिया इस बात का प्रतीक बन गई कि कभी-कभी जानवरों में भी इंसानियत बाकी रह जाती है, जबकि इंसान अपनी सीमाएं लांघ देता है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इसी दृश्य को लेकर कह रहे हैं कि कुत्ता तो फिर भी इंसान निकला।
#Azamgarh
— Manav Srivastava (@ManavSrivasta18) November 5, 2025
बैंक कर्मी का शर्मसार करने वाला वीडियो आया सामने,शराब के नशे के धुत युवक पर बैंक कर्मी ने किया पेशाब,फुटपाथ पर पड़े युवक के चेहरे पर बैंक कर्मी ने किया पेशाब,वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी बैंक कर्मी को हिरासत में लिया https://t.co/XTKiNYz0Is via @YouTube pic.twitter.com/6DKXeFIHvb
बैंक में कार्यरत है आरोपी
अब तक कि मिली जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा युवक साहिल कुमार बताया जा रहा है, जो रैदोपुर एलआईसी बिल्डिंग के पीछे के मोहल्ले का रहने वाला है और वर्तमान में मऊ जनपद के एक बैंक में कार्यरत है। वीडियो भी रैदोपुर का ही बताया जा रहा है। 15 सेकंड का यह वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। स्थानीय लोग इस अमानवीय हरकत की कड़ी निंदा कर रहे हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठा रहे हैं।
फिलहाल जिस व्यक्ति के चेहरे पर पेशाब किया गया है, उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। वहीं इस पूरे मामले पर सीओ सिटी शुभम तोदी ने कहा है कि आरोपी की पहचान साहिल कुमार के रूप में हुई है। उसे हिरासत में ले लिया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

