बाराबंकी अदालत में कैदियों ने किया वकीलों पर पत्थराव, जानिए पूरा मामला

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 09:07 AM (IST)

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के जिला न्यायालय परिसर में विचाराधीन कैदियों ने वकीलों पर पथराव किया। गौरतलब है कि अधिवक्ता नीलू कुमार यादव ने लॉकअप में भ्रष्टाचार के खिलाफ पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिदेशक से शिकायत की। इसी बात को लेकर वहां पर तैनात सिपाहियों ने नीलू यादव पर सुलह करने का दबाव बनाया जिसको लेकर दोनों के बीच बात चल रही थी।

इसी बीच, बंदी शिवकरण शुक्ला वकीलों को अपशब्द कहने लगे। इस दौरान वहां तैनात सिपाही विनय ने बंदियों को लॉकअप में बंद किर दिया और फिर से नीलू यादव से बात करने लगे। इस दौरान लॉकअप में बंद विचाराधीन कैदियों ने अधिवक्ताओं पर पत्थर फेंकना शुरु कर दिया। इस घटना में कुछ वकीलों को चोटें आई हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक पुलिस बल के साथ न्यायालय परिसर पहुंचे और स्थिति को काबू किया। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश अभिनेत्री के नेतृत्व में वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला न्यायाधीश से बात की और न्यायालय परिसर के लॉकअप में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को बदलने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static