Barabanki News: यूपी में एक बार फिर हुआ तीन तलाक, 9 साल के बच्चे की मां को शौहर ने धक्के देकर घर से बाहर निकाला

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 12:54 PM (IST)

(अर्जुन सिंह) Barabanki News: भले ही देश में तीन तलाक के खिलाफ कानून पारित हो गया और इसे कड़ाई से लागू भी कर दिया गया, लेकिन बाराबंकी में यह कानून बेअसर है। यहां एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है। जिसमें एक 9 साल के बच्चे की मां को उसके शौहर ने मारपीट करते हुए तीन बार तलाक बोला दिया। तलाक के बाद पीड़ित महिला दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है।

PunjabKesari

9 साल के बच्चे की मां को शौहर ने धक्के देकर घर से बाहर निकाला
मिली जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के घोसियाना मोहल्ले का है। पीड़िता रोवायदा खातून ने बताया कि उसकी शादी लगभग 10 साल पहले यहां के रहने वाले मो. अफजल के साथ हुई थी। इसका एक 9 साल का बेटा भी है। पीड़िता के मुताबिक वैसे तो उसका शौहर आए दिन मारपीट करता था, लेकिन इस बार तो उसने हद पारकर दी। उसने लात-घूंसों व बेल्टों से काफी मारा-पीटा और तीन तलाक देकर घर से भगा दिया।

PunjabKesari

पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर की है शिकायत
पीड़ित महिला का कहना है कि शादी में हमारे माता-पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया था, लेकिन इस दान दहेज से ससुराल वाले सन्तुष्ट नहीं थे, और बात-बात पर मारते पीटते व प्रताड़ित करते हुए दहेज में बुलेट मोटर साइकिल फ्रीज, कूलर, वासिंग मशीन और 2 लाख रूपये नगद की मांग करते थे। इस बार पति ने लात-घूंसों व बेल्टों से काफी मारा-पीटा और तीन तलाक बोलकर घर से भगा दिया। तलाक के बाद पीड़ित महिला दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static