बाराबंकी: एक लाख का इनामी एनकाउंटर में ढेर, बदमाश हत्या के मामले में चल रहा था फरार
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 07:07 PM (IST)

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर पुलिस और STF ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लाख के इनामी बदमाश ज्ञान चंद्र पासी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में आरोपी फरार चल रहा था। ज्ञान चंद्र हिस्ट्रीशीटर था। उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे। उसकी गिरफ्तारी पर एडीजी जोन गोरखपुर ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। आप को बता दें कि एक दिन पहले मंगलवार को गोंडा पुलिस ने एक मुठभेड़ में ज्ञान चंद्र के साथी सोनू कुमार को मार गिराया था।