बाराबंकी: ट्रक की जोरदार टक्कर में PRV सिपाही की दर्दनाक मौत, चालक फरार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 09, 2020 - 12:36 PM (IST)

बाराबंकी: उतर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे जिले बाराबंकी में ड्यूटी से लौट रहे पीआरवी 112 के सिपाही की ट्रक की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मौके का फायदा उठाते हुए ट्रक चालक फरार हो गया।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां कहा कि अयोध्या हाईवे स्थित अहमदपुर चौकी क्षेत्र में पीआरवी डयूटी करने के बाद सिपाही एजाज अहमद कल देर रात अपने घर बाराबंकी आ रहा था। उधौली ब्रिज के पास अयोध्या की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सिपाही की बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हादसे की सूचना थाने में दी।

पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है जबकि चालक फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Related News

static