खतना से खत्म हुई मासूम की जिंदगी, नाई ने काट दिया गलत नस...ज्यादा खून बहने से हुई मौत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 12:29 PM (IST)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में खतना से एक मासूम की जिंदगी खत्म हो गई। दरअसल यह तब हुआ जब परिवार के लोग नवजात का खतना करवा रहे थे। इसी दौरान गलत नस काटने से नवजात की मौत हो गई। पूरे परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि यह घटना नाई की लापरवाही से हुई है। 

फतेहगंज पूर्वी के शिवपुरी में हुई घटना
पूर्वी के गांव शिवपुरी निवासी रफीक ने बताया कि डेढ़ माह के पौत्र का खतना करने के लिए टिसुआ निवासी नाई कबीर को बुलाया था।
खतना करते समय गलत नस कटने की वजह से खून बहने लगा। परिजन उसे फरीदपुर के निजी अस्पताल में लेकर गए, लेकिन खून बहना नहीं रुका और उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:- रुला देगा सुसाइड नोट: मरने से पहले सेल्फी ली, गंगा में पत्नी का हाथ पकड़कर कूद गया व्यापारी

गलत नस कटने से हुई मौत, नाई के खिलाफ एफआईआर
एसपी साउथ मानुष पारीक ने बताया कि गलत तरीके से बच्चे की नस काटने के मामले में आरोपी नाई कबीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। अंगभंग की वजह से बच्चे की मौत होने की बात बताई जा रही है। पुलिस पहुंची तो परिजन पोस्टमार्टम कराने से इन्कार करते रहे। बाद में वे तैयार हो गए। नाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-  एक लड़का और 2 लड़की... खड़ी गाड़ी में कर रहे थे अश्लील हरकत, कालिका हवेली रेस्टोरेंट बना अय्याशी का अड्डा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static