YouTube देखकर सर्जन बना झोलाछाप डॉक्टर—पेट में पथरी बताकर नशे में किया ऑपरेशन, नसें काटीं; महिला की दर्दनाक मौत!

punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 08:02 AM (IST)

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक चौंकाने वाली और दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां कोठी कस्बे में अवैध रूप से संचालित श्रीदामोदर औषधालय में कथित डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक महिला की मौत हो गई। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

पेट दर्द को बताया पथरी
डफरापुर निवासी फतेह बहादुर रावत की 38 वर्षीय पत्नी मुनिश्रा देवी को पेट दर्द हो रहा था। परिजनों ने उन्हें कोठी स्थित श्रीदामोदर औषधालय लेकर गए। क्लिनिक संचालक ज्ञान प्रकाश मिश्रा ने बिना किसी प्रमाणित जांच के दावा किया कि महिला को पथरी है और 25,000 रुपये में ऑपरेशन की पेशकश की।

यूट्यूब वीडियो देखकर ऑपरेशन
पति फतेह बहादुर ने आरोप लगाया कि ज्ञान प्रकाश मिश्रा और उनका भतीजा विवेक मिश्रा शराब के नशे में यूट्यूब वीडियो देखकर ऑपरेशन करने लगे। ऑपरेशन के दौरान महिला की हालत बिगड़ने लगी और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। परिवार के अनुसार, अस्थाई ऑपरेशन थिएटर में महिला की कई नसें काट दी गईं और शरीर में गहरे घाव हो गए, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हुई।

क्लिनिक संचालक फरार
मौत के बाद दोनों आरोपी क्लिनिक में ताला लगाकर फरार हो गए।

गैरइरादतन हत्या का मुकदमा
थाना कोठी के इंस्पेक्टर अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर दोनों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस दोनों की तलाश में टीमें लगा रही है।

स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई
घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आया। डिप्टी सीएमओ डॉ. एल.बी. गुप्ता ने मौके पर जाकर अवैध रूप से संचालित क्लिनिक पर नोटिस चस्पा किया और एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static