बरेली: बंद हो सकती हैं बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक की 10 शाखाएं, जानिए वजह?

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 05:42 PM (IST)

बरेली: बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक प्रबंधन जिले की 10 शाखाओं को बंदकर अन्य में विलय करने पर विचार कर रहा है। बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन की ओर से इसका विरोध किया जा रहा है। बैंक के जनरल मैनेजर ने सभी शाखा प्रबंधकों से जानकारियां मांगी हैं। जिले में बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक की 81 शाखाएं हैं, इनमें ढाई लाख से अधिक ग्राहक हैं। शाखाओं का विलय होने से खाताधारकों को परेशानी हो सकती है।

baroda UP Gramin Bank news

बैंक शाखाओं की व्यावसायिक स्थिति जानने के लिए बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप को अधिकृत किया गया
यूनियन के पदाधिकारियों के अनुसार बैंक शाखाओं की व्यावसायिक स्थिति जानने के लिए अमेरिका के बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप को अधिकृत किया है। इस कंपनी के कहने पर बैंक प्रबंधन सभी 29 रीजन की 268 शाखाओं का डाटा संग्रह कर रहा है। 23 अगस्त को सभी शाखा प्रबंधकों को पत्र जारी कर जानकारी मांगी हैं। पत्र में विलय के लिए एजेंसी की ओर से नामित बैंकों की सूची दी गई है।

PunjabKesari

बरेली की 10 शाखाओं में एक लाख से अधिक खाताधारकों पर पड़ेगा असर
इस सूची में बरेली की 10 शाखाओं का जिक्र है। विलय होने पर इन शाखाओं के एक लाख से अधिक खाताधारकों पर असर पड़ेगा। इनमें बिथरी चैनपुर, उत्तमनगर, हरिदासपुर, हरसुनगला, व्योधन खुर्द, खानपुर, फरीदपुर, बहेड़ी, मनौना आदि शामिल है। इनमें 30 से अधिक बैंककर्मी कार्यरत हैं। बॉब ऑफिसर्स फेडरेशन के महासचिव संतोष तिवारी ने बताया कि इस फैसले के विरोध में जल्द ही हड़ताल कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static