Bareilly: मंत्री के लिए अपशब्द बोलने वाला सिपाही निलंबित, बाइक से गाड़ी टकराने पर भाजपा नेता को बोले थे अपशब्द

punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 06:41 PM (IST)

Bareilly News: UP के बरेली जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता से कहासुनी के दौरान पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह के खिलाफ कथित तौर पर अपशब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप में एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया।

क्या कहती है पुलिस?
अपर पुलिस अधीक्षक (देहात क्षेत्र) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सोमवार की दोपहर सिरौली स्टैंड के पास भाजपा युवा मोर्चा श्रम प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अनुराग पांडेय कुछ खा रहे थे। इस दौरान अचानक पीछे से आई पुलिस की डायल 112 सेवा की कार उनकी मोटरसाइकिल से टकरा गई। उन्होंने बताया कि इसी बात को लेकर पांडेय और सिपाही रॉबिन सिंह के बीच कहासुनी हो गई। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया। अग्रवाल ने बताया कि वीडियो में दोनों के बीच तीखी बहस होती दिखाई दे रही है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें.....
Ghosi BY Election 2023: अखिलेश यादव बोले- जो दल कभी सपा के खिलाफ थे, आज सब कर रहे हैं समर्थन
- लोकसभा चुनाव से पहले वरुण गांधी के बदले सुर, अपनी ही पार्टी की कार्यशैली पर उठाए सवाल


'सिपाही के खिलाफ कराई जा रही है विभागीय जांच'
भाजपा नेता अनुराग पांडेय ने सिपाही से कहा कि वह उनकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक और पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह से करेंगे। इस पर सिपाही ने मंत्री के खिलाफ कथित अपशब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी दी। अग्रवाल ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान ने सिपाही को आज सुबह निलंबित कर दिया। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच भी कराई जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static