बरेली में ''शैतान'' का खात्मा: 1 लाख का इनामी इफ्तेखार एनकाउंटर में ढेर, लूट और कत्ल गैंग का था सरगना
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 10:29 AM (IST)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गुरुवार तड़के बरेली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक इनामी बदमाश को एनकाउंटर में मार गिराया है। बदमाश का नाम इफ्तेखार खान उर्फ सोल्जर उर्फ 'शैतान' है।
मुठभेड़ की घटना
यह मुठभेड़ भोजीपुरा थाना क्षेत्र में सुबह लगभग 5:30–6:00 बजे के बीच हुई। पुलिस के अनुसार, इफ्तेखार ने पुलिस पर गोलीबारी की, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की और उसे हतोत्साहित कर मार गिराया। इस कार्रवाई में उसके एक साथी फरार हो गया है, जिसकी तलाश अभी जारी है।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
इफ्तेखार के ऊपर कुल 19 मुकदमे दर्ज थे। इनमें हत्या, लूट, हत्या की कोशिश जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। लूट के समय अक्सर हत्या का मामला भी बनता था। पुलिस को उसके कब्जे से एक पिस्तौल और 17 गोलियां (जिंदा कारतूस) बरामद हुई हैं।
मूल स्थान और अन्य बातें
इफ्तेखार की पहचान कासगंज जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। उसकी कीमत (इनामी रकम) एक लाख रुपए रखी गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जहां मौत की सही वजह की पुष्टि होगी।
पुलिस प्रवक्ता का बयान
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि यह कार्रवाई आत्मरक्षा में की गई थी। पुलिस हादसे की पूरी जांच कर रही है और आरोपी के अन्य मुकदमे और हत्याओं की भी जानकारी जुटा रही है।