‘I love Muhammad’ को लेकर फिर से बवाल, बरेली में जुमे पर बवाल-पथराव...पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 04:27 PM (IST)

बरेली ( जावेद खान ): उत्तर प्रदेश के बरेली में ‘I love Muhammad’ को लेकर फिर से बवाल मचा हुआ है। दरअसल, शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मौलाना तौकीर रजा समर्थक कलेक्ट्रेट में जुटे हुए थे। सभी अधिकारियों को ज्ञापन देने पहुंचे थे, तभी भीड़ से किसी ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया। लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इससे भगदड़ मच गई।
PunjabKesari
आपको बता दें कि फिलहाल, पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा को हिरासत में ले लिया है। पूरे बरेली में फोर्स मार्च कर रही है। अधिकारी लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रहे। आसपास के जिलों से फोर्स बढ़ा दी गई है।
PunjabKesari
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी शहर पर नजर बनाए रहे। एडीजी रमित शर्मा और मंडलायुक्त ने कोतवाली में बैठकर पल-पल की खबर ली। इधर डीआईजी अजय साहनी और एसपी सिटी मानुष पारिक बिहारीपुर पुलिस चौकी में बैठकर अपडेट लेते रहे। एसएसपी अनुराग आर्या और एसपी सिटी मानुष पारिक ने दो बार फ्लैग मार्च किया। इधर मौलाना तौकीर रजा खां के सौदागरान स्थित आवास समेत आईएमसी के दूसरे नेताओं के घर पर पुलिस फोर्स तैनात रहा।

PunjabKesari

इधर जुमा की नमाज के बाद लोगों के हुजूम ने इस्लामिया की तरफ रुख किया। गली मोहल्लों से होते हुए कड़े पहले के बावजूद लोगों की भारी भीड़ बिहारीपुर चौकी और नौमहला के आसपास पहुंच गई। यहां कुछ लोगों ने तकरीर करने शुरू कर दी। माहौल खराब होता देख पुलिस ने लाठियां फटकारी और भीड़ को तितर बितर किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static