योगी पुलिस ने फिर एनकाउंटर में एक लाख के इनामी को किया ढेर, बदमाश पर दर्ज थे 36 मुकदमे

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 06:52 PM (IST)

मुजफ्फरनगर (अमित कुमार): उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर मीरापुर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी और एक लाख का इनामी नईम को मार गिराया है। नईम के खिलाफ विभिन्न जिलों में हत्या, लूट और रंगदारी समेत 36 मुकदमे दर्ज थे।

पुलिस ने बताया मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी बदमाश क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस ने भूम्मा चौकी के पास घेराबंदी की, तभी नईम ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली सीधे नईम के सीने में लगी। घायल बदमाश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्टल और बाइक बरामद की है। पुलिस अधीक्षक ने इसे बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि नईम लंबे समय से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दहशत का पर्याय बना हुआ था और किसी बड़ी वारदात की फिराक में था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static