Bareilly News: सावन के सोमवार 17 और 24 जुलाई शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित, DM ने जारी किया आदेश
punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 04:41 PM (IST)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश में बरेली जिला प्रशासन ने शिक्षण संस्थानों में सावन महीने के दूसरे सोमवार यानी 17 जुलाई और तीसरे सोमवार 24 जुलाई को अवकाश घोषित कर दिया है। इससे पहले सोमवार 10 जुलाई को भी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था। दरअसल यह फैसला यह इसलिए किया गया क्योंकि सावन माह में सोमवार के दिन मंदिरों में शिव भक्त जलाभिषेक करते है। जिससे भारी भीड़ हो जाती है और बच्चों का स्कूल आना मुश्किल होता है।
बता दें कि डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि सावन महीने में दूसरे सोमवार 17 जुलाई और तीसरे सोमवार 24 जुलाई को कावड़ियों और अन्य से भक्तों द्वारा मंदिरों जलाभिषेक किया जाना है। शहर में काफी संख्या में कांवड़ियों के आने के चलते जाम की समस्या बनती है। इससे स्कूल आने जाने वाले छात्रों के लिए असुविधा के साथ दुघटर्ना का भय बना रहता है। जिलाधिकारी ने बताया कि यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड के अलावा अन्य शिक्षण संस्थानों जो महानगर परिधि में हैं। उन सभी में अवकाश रहेगा।
यह भी पढ़ेंः 'बंगाल में मतदान और मतगणना वाले दिन हुई हिंसा में निर्दोष लोग मारे गए'- CM योगी
सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू हो गया है। इस बार सावन एक महीना 30 दिन की बजाय 59 दिन का होगा और 8 सावन सोमवार होंगे। सावन शुरू होने के साथ-साथ कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई थी। 10 जुलाई को सावन का पहला सोमवार था। इस दिन भोलेनाथ के मंदिरों में कांवड़ियों का तांता लगा हुआ था। भक्त अपने भोलेनाथ को जल चढ़ा रहे थे। अनुमान है कि आने वाले सभी सावन सोमवार को मंदिरों में भक्तों का ऐसे ही तांता लगेगा और रास्ते में भी भीड़ होगी। इसी वजह से स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया है।