बरेली: छेड़छाड़ पीड़िता की मौत पर भड़के लोग, मिनी बाईपास पर शव रखकर सैकड़ों लोगों ने लगाया जाम

punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2023 - 10:14 AM (IST)

बरेली: छेड़छाड़ पीड़िता की मौत के बाद मंगलवार की शाम जन आक्रोश भड़क गया। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने मिनी बाईपास पर पीड़िता का शव रखकर जाम लगा दिया। जिसमें सैकड़ों वाहन फंस गए। परिजन आरोपी की गिरफ्तारी कर उसे फांसी दिलाने की मांग करते हुए अड़ गए तो पुलिस प्रशासन के हाथ- पांव फूल गए। अफसरों ने कई थानों की फोर्स और पीएसी को बुला लिया। अफसरों ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे गिरफ्तारी से पहले हटने को तैयार नहीं हुए। एसपी सिटी राहुल भाटी ने शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया किंतु बात नहीं बनी। करीब पौने तीन घंटे तक मिनी बाईपास जाम रहा, जब पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की घोषणा की तब लोगों ने जाम खोला।

Bareilly Minor Girl Molestation Accused fed Sanitizer to Victim Death UP Police Registered FIR UP News: बरेली में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़, विरोध करने पर पिलाया सैनिटाइजर, मौत

आरोपी उदेश राठौर बेटी को छेड़ता थाः छात्रा के पिता
छात्रा के पिता ने बताया कि मठ लक्ष्मीपुर का रहने वाला आरोपी उदेश राठौर उनकी बेटी को छेड़ता था। उसने 28 जुलाई को बेटी को जहर खिला दिया। हालत बिगड़ी तो उन्होंने भोजीपुरा में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन मंगलवार को बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने सिर्फ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज की थी, आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया और न ही पॉक्सो एक्ट की धारा लगाई थी।

family members blocked the Nainital highway after girl death in bareilly

आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे लोग
मंगलवार की दोपहर बाद पोस्टमार्टम के बाद परिजन छात्रा का शव लेकर मठ लक्ष्मीपुर क्षेत्र पहुंचे और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मिनी बाईपास पर शव रखकर बैठ गए, सैकड़ों अन्य लोग भी शामिल हो गए। एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह, एडीएम सिटी डॉ. आरडी पांडेय, एसीएम प्रथम नहने राम, सीओ थर्ड आशीष प्रताप सिंह, सीओ प्रथम श्वेता कुमारी यादव पहुंचे और परिजनों को समझाया। बारादरी, बिथरी, कोतवाली, सुभाषनगर, इज्जतनगर, कैंट, किला और सीबीगंज थानों की पुलिस भी बुला ली गई। शाम करीब 6.45 बजे से रात 9.30 बजे तक जाम लगा रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static