बेसिक शिक्षा मंत्री बोले- शिक्षकों के पदोन्नति में आ रही अड़चने जल्द होगी दूर

punjabkesari.in Monday, Jun 21, 2021 - 09:41 PM (IST)

जौनपुरः उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि शिक्षकों के पदोन्नति में आ रही अड़चनो को जल्द दूर कर दिया जायेगा। द्विवेदी सोमवार को वाराणसी से लखनऊ जा रहे थे। इसकी जानकारी मिलते ही प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह अपने साथियो के साथ मछलीशहर पहुंचे और काफी दिनों से शिक्षकों की पदोन्नति नही होने का मुद्दा मंत्री के समक्ष उठाया गया। 

द्विवेदी ने पूर्ण रूप से जल्द पदोन्नति के लिए आश्वस्त करते हुए बताया कि गोरखपुर से किसी शिक्षक ने हाइकोर्ट में मुकदमा किया है ,उसको जल्द ही निस्तारित करते हुए उसमे जो भी रुकावटें आ रही है उसको जल्द से जल्द दूर करते हुए शिक्षकों की काफी दिनों से लंबित पदोन्नति की जाएगी।       

ज्ञातव्य हो कि जिले में 30 जून 2009 के बाद नियुक्त प्राथमिक के सहायक अध्यापकों व जनवरी 1996 के बाद प्रथम नियुक्ति पाए प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की पदोन्नति अभी होनी बाकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static