Basti Road Accident: मोड़ पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाइक, 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2023 - 12:36 PM (IST)

Basti Road Accident: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक बाइक पर सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को यह जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः 'यूपी को वन ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने के लिए शहरीकरण जरूरी, 5 सालों में विकसित करें 100 नई टाउनशिप'- CM योगी

'अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई बाइक'
इस हादसे की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों युवक बृहस्पतिवार देर रात खोड़ारे जा रहे थे, तभी गौर वाल्टरगंज मार्ग पर स्थित समय माता स्थल के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और सड़क किनारे स्थित धान के खेत में गिर गई। अधिकारी के मुताबिक, हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना देर रात हुई है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः उन्नाव में भीषण सड़क हादसा: शव लेकर जा रहे एम्बुलेंस को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मां समेत 3 बेटियों की दर्दनाक मौत

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान गोंडा जिले के खोडारे थाना क्षेत्र के रसूलपुर खान निवासी मूलचंद (26) और शत्रुघ्न (28) तथा उन्नाव जिले के सलारपुर के रहने वाले आनंद (26) के रूप में हुई है। यह तीनों युवक दोस्त थे और एक ही बाइक पर सवार थे। जब पुलिस को हादसे की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और तीनों युवकों को कब्जे में लिया। गौर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजकुमार पांडेय ने बताया कि तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, हादसे की जानकारी होने पर मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static