Shahjahanpur: साथी छात्रों की बर्बरता! पहले बेल्ट से पीटा फिर किया शारीरिक शोषण, 12 छात्रों पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 03:04 PM (IST)

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के एक स्कूल में एक छात्र को कथित रूप से कुछ छात्रों ने बेल्ट से पीटा, उसका शारीरिक शोषण किया और बाद में घटना का वीडियो बनाकर प्रसारित कर दिया। इस मामले में 12 छात्रों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

पहले बेल्ट से पीटा और फिर किया शारीरिक शोषण
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शुक्रवार को बताया कि थाना सदर बाजार इलाके में एक निजी स्कूल में कक्षा 12वीं में पढ़ने वाला छात्र वंश दीप अग्रवाल शहर के ही एक होटल से शाम को अपने घर वापस आ रहा था। तभी उसके कॉलेज के कुछ छात्र वहां आए और उसे जबरन अपनी स्कूटी पर बिठाकर पीपल घाट ले गए। बाद में उसकी बेल्ट से बुरी तरह पिटाई की। पुलिस अधीक्षक ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि इसके बाद एक दर्जन छात्र उसे चार अलग-अलग जगह ले गए जहां उसे फिर से पीटा गया तथा शारीरिक शोषण भी किया गया।

ये भी पढ़ें...
मां की लापरवाही! बच्ची को ट्रेन की टॉयलेट सीट पर बिठाकर मोबाइल में हुई व्यस्त, फंस गया पैर... डेढ़ घंटे तक बिलखती रही मासूम
अमित शाह ने ग्रेटर नोएडा में किया पौधारोपण, कहा- पेड़ हमे कई पीड़ियों तक लाभ पहुंचाते हैं


आरोपी छात्रों ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल
इसके बाद आरोपी छात्रों ने घटना का वीडियो बना लिया और इसे कॉलेज में छात्रों के बीच प्रसारित कर दिया। मीणा ने बताया कि मामले में 12 छात्रों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बनाई गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static