PM के वाराणसी दौरे से पहले CM योगी ने तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिये निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Jul 13, 2021 - 05:41 PM (IST)

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के दो दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को यहां पहुंचे और तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी । अधिकारियों ने बताया कि योगी ने वाराणसी दौरे के दौरान स्थानीय श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के आलोक में तैयारियों का जायजा लेने के लिये मुख्यमंत्री मंगलवार को यहां पहुंचे ।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सीधे बीएचयू के आईटी ग्राउंड पर उतरे, जहां प्रधानमंत्री का कार्यक्रम एक जनसभा को संबोधित करने का है। यहां से मुख्यमंत्री एमसीएच विंग पहुंचे, जहां पर प्रधानमंत्री कोरोना योद्धाओं के साथ संवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद मुख्यमंत्री सिगरा स्थित अंतरराष्ट्रीय रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे, जिसका लोकार्पण प्रधानमंत्री को करना है । अधिकारियों ने बताया कि यहां से मुख्यमंत्री विश्वनाथ मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर गये जहां उन्होंने दर्शन पूजन किया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को वाराणसी आ रहे हैं और इस दौरे के दौरान वह 744.02 करोड़ रुपये के 78 परियोजनाओं का लोकर्पण करेंगे तथा 838.91 करोड़ रुपये के 206 योजनाओं की सौगात काशी की जनता को देंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static