VIDEO: चैत्र नवरात्रि पर्व का आगाज, पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा, मंदिरों में उमड़ी भीड़

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2023 - 09:21 PM (IST)

देशभर में चैत्र नवरात्र पर्व की शुरुआत हो गई...मंदिरों में माता रानी की आराधना में विशेष पूजन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं...आज से श्रद्धालु नौ दिन तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना कर रहे हैं...सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है...ये तस्वीर मिर्जापुर में स्थित विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम की है...जहां माता विंध्यवासिनी के दरबार में आधी रात से ही श्रद्धालु पहुंच कर माता की पूजा कर रहे हैं...मंगला आरती के बाद से ही श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन लंबी-लंबी लाइनों में लगकर कर रहे हैं...नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालु माता के शैलपुत्री स्वरूप का दर्शन पूजन कर रहे हैं...

विन्ध्याचल नवरात्रि मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन की ओर से भी पुख्ता तैयारियां की गई है..सुरक्षा के लिहाज से दो सुपर जोन, 10 जोन और 21 सेक्टरों में बांटा गया है... प्रत्येक सुपर जोन में अपर पुलिस अधीक्षक,  जोन में पुलिस उपाधीक्षक और सेक्टर में निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी लगाए गए हैं...इसके साथ ही सीसीटीवी के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है...मेला क्षेत्र में करीब 2 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है...

मिर्जापुर ही नहीं बल्कि यूपी के कई जिलों में नवरात्रि पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है...मिर्जापुर से इतर ये तस्वीर गाजियाबाद के दिल्ली गेड स्थित प्रसिद्ध देवी मंदिर शक्तिपीठ की है...यहां भी चैत्र नवरात्रि का पर्व शुरू होते ही मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी...यहां भी माता के दर्शन के लिए दूर दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं...

हिंदू धर्म में नवरात्रि का काफी महत्व है...नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है...वैसे तो साल भर में कुल चार नवरात्रि आती हैं... जिसमें चैत्र और शारदीय नवरात्रि का काफी महत्व होता है...कहा जाता है नवरात्रि में माता की पूजा करने से भक्तों पर देवी दुर्गा की खास कृपा होती है...यहीं वजह है कि चैत्र नवरात्रि शुरू होते ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है...साथ ही लोग घरों में भी मां दुर्गा की आराधना अखंड ज्योत जलाकर कर रहे हैं...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static